
प्रयागराज, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री याेगी आस्था का भव्य जागरण के साथ विकास और विरासत को प्रदेश के हर घर में पहुंचा रहे हैं। यह बात बुधवार को जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रीफिल सब्सिडी के वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल शक्ति एवं जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2014 से करोड़ों गरीब परिवार की महिलाओं एवं बेटियों को मिट्टी के चूल्हे से निकले वाले धुआं से मुक्ति दिलाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। करोड़ों गरीब परिवार को उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई। इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने की मुहिम चलाई है।
मंत्री ने सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जब से देश में चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बना है, वह गरीबों के विकास के लिए काम कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी भी गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सभी गरीब महिलाओं के खाते में गैस सिलेंडर की सब्सिडी का पैसा जाएगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बी.के.सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधायक सिद्धार्थ नाथ श्रीवास्तव,एम.एल.सी विधायक सुरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक प्रभाशंकर ओझा समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
————————-
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
