Uttar Pradesh

वाराणसी में रोडवेज बस खाई में गिरी,एक यात्री की मौत

मौके पर भीड़
मौके पर भीड़

हादसे में घायल 15 यात्रियाें का अस्पताल में चला रहा इलाज

वाराणसी,12 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार रोडवेज विभाग की अनुबंधित बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच माैके पर पहुंचे कुछ लाेगाें ने खाई में गिरी बस से यात्रियों को निकालना शुरू किया।

जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियाें व थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से सभी घायल यात्रियों को एंबुलेंस से निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। घायलाें में इलाज के दाैरान एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

सारनाथ एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के मुताबिक वाराणसी ग्रामीण डिपो की बस आजमगढ़ से यात्रियों को लेकर वाराणसी आते समय दुर्घटनाग्रस्त हाे गई है।हादसे में राहत कार्य करते हुए जांच की जा रही है।

——————–

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top