Jammu & Kashmir

गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स से पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलता है- मुख्यमंत्री

जम्मू, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स से पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलता है और सरकार को स्की ढलानों और अन्य संबंधित चीजों को विकसित करने में मदद मिलती है जिससे इसे विश्व स्तरीय स्कीइंग गंतव्य बनाया जा सके।

गुलमर्ग में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स के 5वें संस्करण के आयोजन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद एक सर्वेक्षण किया गया और उसके अनुसार ही यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां अच्छी ढलानें बनाई जाएं ताकि इससे रोजगार पैदा करने में मदद मिल सके।

5वें खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 का दूसरा चरण 9 मार्च को गुलमर्ग में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ ताकि सुरक्षित, सुचारू और सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top