
रांची, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने बुधवार काे बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने चोर गिरोह के छह लोगों को पकड़ा है। इनमें सुभाष उरांव, भागीरथ कुमार, संतोष लकड़ा, अमन कुमार के अलावा दो नाबालिग भी शामिल हैं। साथ ही दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।
इस गिराेह की डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस की टीम ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी की और चोरी की चार बाइक के साथ दो नाबालिग सहित छह को पकड़ा है। पुलिस सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर डीएसपी हटिया पीके मिश्रा के नेतृत्व में कई टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
