Jammu & Kashmir

पीएमएवाई-जी के तहत पिछले दो वर्षों में 135,925 घरों का निर्माण किया गया है-सरकार

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने सितंबर 2022 से अब तक 74,071 नए राशन कार्ड जारी किए

जम्मू 12 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाई-जी) के तहत 135,925 घरों का निर्माण किया गया है।

विधायक अर्जुन गुप्ता के एक सवाल के जवाब में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री ने कहा कि चूंकि सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) 2011 और आवासप्लस डेटाबेस पूरी तरह से संतृप्त हो चुके हैं इसलिए 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए कोई अलग लक्ष्य नहीं है।

हालांकि पिछले चरणों के 140,021 घरों का शेष स्पिलओवर लक्ष्य चालू वित्तीय वर्ष में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में 109,412 घर बनाए गए जबकि कश्मीर संभाग में 26,513 घर बनाए गए।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top