West Bengal

ठगी के आरोप में अधीर रंजन चौधरी के पीए गिरफ्तार

कोलकाता, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निजी सहायक (पीए) प्रदीप राजपंडित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि वह कभी खुद को आईएएस अधिकारी, तो कभी अन्य सरकारी पदों पर तैनात अफसर बताकर ठगी करता था। पुलिस ने उसे पश्चिम बंगाल के हल्दिया से गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रदीप राजपंडित एक नीली बत्ती लगी गाड़ी में घूमता था और लोगों को सरकारी अधिकारी होने का झांसा देकर अवैध वसूली करता था। कई मामलों में उसने कथित तौर पर खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐंठे।

प्रदीप राजपंडित की गिरफ्तारी पर अब तक कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस उसकी ठगी के नेटवर्क की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को निशाना बनाया है।

हल्दिया पुलिस ने बुधवार को बताया है कि प्रदीप को गिरफ्तार करने के बाद उसकी पूरी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी गई है। उसके फोन रिकॉर्ड और बैंक ट्रांजैक्शन की भी जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि उसने राजनीतिक संपर्कों का फायदा उठाकर कई लोगों को ठगा है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top