
काठमांडू, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । नेपाल से बिहार के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाते हुए बिहार में घुसपैठ करते मंगलवार को पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिक इस समय बिहार के किशनगंज पुलिस की हिरासत में हैं।
किशनगंज जिले के गलगलिया बॉर्डर से दो बांग्लादेशी नागरिकों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया है। किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने इन दोनों की गिरफ्तारी पाठामारी सीमा से किए जाने की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी नागरिक की पहचान सहरियार सजीब खान और सागर के रूप में हुई है जो नेपाल से भारत में एंट्री करने की फिराक में थे। इनके पास न तो नेपाल का वीजा था, ना ही भारत में घुसने का कोई आधिकारिक दस्तावेज।
गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों की तलाशी लेने पर इनके पास से विदेशी मुद्रा, संदिग्ध दस्तावेज, रेलवे टिकट, होटल बुकिंग, इमिग्रेशन संबंधी कागजात और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। स्लोवेनिया और क्रोएशिया के वीजा व निवास परमिट से जुड़े दस्तावेज भी तलाशी में हाथ लगे हैं।
किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के पास से 590 अमेरिकी डॉलर, 3735 नेपाली मुद्रा, 7507 बांग्लादेशी टका और भारतीय रुपये का एक सौ का नोट मिला है। इसके अलावा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाणपत्र, मतदाता पहचान पत्र, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, रेडमी 5जी मोबाइल और तीन तीन बांग्लादेशी और नेपाली सिम कार्ड तथा एक भारतीय सिमकार्ड भी इनके पास से बरामद हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
