सैंटो डोमिंगो, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । डोमिनिकन गणराज्य के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पंटा काना में लापता हुई 20 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा सुदिक्षा कोणांकी की तलाश में अब एफबीआई भी शामिल हो गई है। पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की यह छात्रा 06 मार्च की सुबह रिउ रिपब्लिक होटल के सामने समुद्र तट पर आखिरी बार देखी गई थी।
डोमिनिकन पुलिस ने बताया कि कोणांकी के गायब होने से पहले उनके साथ मौजूद लोगों से दोबारा पूछताछ की जा रही है। होटल प्रशासन के अनुसार, उसी समय क्षेत्र में बिजली गुल हो गई थी, जिसके कारण कई मेहमान समुद्र तट की ओर चले गए थे।
डोमिनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुइस अबिनादेर ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। सभी सरकारी एजेंसियां खोजबीन में जुटी हुई हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम बार कोणांकी के साथ मौजूद व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि समुद्र में अचानक एक ऊंची लहर आई, जिससे वे बह गईं। हालांकि, इस दावे की सच्चाई की जांच की जा रही है।
कोणांकी के माता-पिता सुब्बारायुडु और श्रीदेवी अपने दो पारिवारिक दोस्तों के साथ पंटा काना पहुंचे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से जांच को और विस्तारित करने की अपील की है।
सुदिक्षा कोणांकी और उनकी पांच महिला मित्र 3 मार्च को अमेरिका से डोमिनिकन गणराज्य आई थीं। लाउडन काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, वह भारतीय नागरिक हैं और अमेरिका में स्थायी निवास (ग्रीन कार्ड होल्डर) प्राप्त कर चुकी थीं।
इस घटना ने डोमिनिकन गणराज्य में पर्यटन स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालांकि, राष्ट्रपति अबिनादेर ने देश में पर्यटन की सुरक्षा को लेकर सफाई दी और कहा कि हर साल यहां 11 मिलियन से अधिक पर्यटक आते हैं, और ऐसी घटनाएं बहुत कम होती हैं।
पुलिस और एफबीआई अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, मोबाइल लोकेशन डेटा और समुद्री लहरों के प्रभाव जैसे सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। कोणांकी के परिवार और दोस्तों को अब भी उम्मीद है कि वह सुरक्षित मिलेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
