Uttar Pradesh

ईंटों की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

फोटो

बाराबंकी, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को दारापुर गाँव में बन रहे नवीन उपनिबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान निर्माण में उपयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता खराब पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि तुरंत घटिया ईंटों को हटाकर उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग किया जाए। उन्होंने साफ किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन भवन के कमरों, परिसर और अन्य सुविधाओं का भी गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था आवास विकास के अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में और सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस निरीक्षण के दौरान ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट काव्या सी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top