Uttar Pradesh

माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण

फोटो

बाराबंकी, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मंगलवार को बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान जगन्नाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज में हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षामंत्री गुलाब देवी ने औचक निरीक्षण किया। व्यवस्था पर संतुष्ट दिखी।

शिक्षा मंत्री दोपहर जगन्नाथ प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में पहुंची। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने परीक्षा कक्षों का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरे, पानी एवं साफ सफाई कॉलेज परिसर में लगे हरे पेडों और क्यारियों में फूल पौधों देखकर सराहना की। मौके पर केन्द्र व्यस्थापक मनमोहन सिंह, स्टैटिक मजिस्ट्रेट संजीत कुमार, बाह्य व्यस्थापक अजय सिंह मौजूद रहें।

इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सफदरगंज बाराबंकी में प्रथम पाली की हाई स्कूल सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा सुचारू रूप से संचालित होती पाई गई।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top