

कन्नौज, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण व जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 75 जोड़ों का विवाह पी0एस0एम0 कॉलेज कन्नौज के परिसर में सम्पन्न हुआ, जिसमें 67 जोड़े हिन्दू एंव 08 जोड़े मुस्लिम समुदाय के रहे।
समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि इस मांगलिक अवसर पर दाम्पत्य सूत्र में बंध रहे सभी 75 जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं। कहा कि अब किसी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है, उन सभी गरीब लोगों का हाथ योगी जी ने थामा है। उन गरीब लोगों की बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। कहा कि दूल्हे और दुल्हन की जिम्मेदारी बढ़ गई है, माता-पिता की सेवा के साथ-साथ अपने परिवार को भी आगे लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत स्वरोजगार हेतु 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन देने की स्कीम चलाई है। जिसमें 50 हजार की छूट भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक- एक दाम्पत्य से संपर्क किया जायेगा और इस योजना से लाभांवित कर स्वरोजगार करने की ताकत दी जाएगी। बहू बेटी भी इस योजना के तहत पार्लर जैसे स्वरोजगार के अवसर प्राप्त कर सकती हैं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद एवं अशेष शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 67 हिन्दू समाज एवं 8 मुस्लिम समाज सहित कुल 75 जोड़ों का विवाह पूरी रीति रिवाज एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह अद्भुत क्षण है जिसमें वर-वधुओं का नए जीवन साथी के साथ आज से नया अध्याय शुरू हो रहा है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी एसOपीo सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित है। इस योजना के तहत बेटे और बेटियों के आवेदन कराकर विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। किसी गरीब को अपनी बेटियों की शादी की चिंता न हो, इसलिए आगे भी इसी प्रक्रिया के तहत विवाह संपन्न होगा।
इस अवसर पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख कन्नौज, जलालाबाद, गुगरापुर एवं खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) झा
