
मुरादाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । हिंदू कॉलेज मुरादाबाद की प्रोफेसर डॉ इला अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए गलेंटर एक्स मीडिया की ओर से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। प्रो इला अग्रवाल ने बताया कि गलेंटर एक्स मीडिया द्वारा देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली 100 पावरफुल महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा है, जिसमें उनका भी नाम शामिल है।
24 वर्षों से हिंदू कालेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत प्रो इला अग्रवाल ने आगे बताया कि ग्लान्टोर एक्स मीडिया की ओर से आए पत्र में कहा गया है कि वह भविष्य के शिक्षकों को आकार देने के बारे में भावुक, व समग्र विकास, रोजगार की तत्परता और नैतिक मूल्यों पर जोर देती हैं। अटूट दृढ़ संकल्प और विश्वास के साथ, वह महत्वाकांक्षी शिक्षकों को प्रेरित करती हैं। डॉ इला का मानना है कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण और सामाजिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
