Uttar Pradesh

जौनपुर महोत्सव में पहुंचकर शाेभा बढ़ाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

11 मार्च जौनपुर (Udaipur Kiran) । तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का आयोजन ऐतिहासिक शाही किला में 10 से 12 मार्च तक किया गया है। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 मार्च बुधवार को दोपहर तीन बजे जौनपुर आयेंगे। जौनपुर महोत्सव में जनपद स्तरीय विकास कार्यों की विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

आईजी वाराणसी मंडल मोहित गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन पर शाही किला में आयोजित जौनपुर महोत्सव को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग किया गया।

इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, अधिकारियों की ड्यूटी, पुलिस कर्मियों की ड्यूटी, यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण डयूटी के दौरान आईडी कार्ड अवश्य लगा कर रखें। निर्धारित ड्रेस कोड में उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। जौनपुर महोत्सव के दौरान प्रस्तावित 1001 जोड़ों के सामूहिक विवाह के संबंध में मंडप व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुए विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल की भी तैयारी का जायजा लिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर,अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top