Uttar Pradesh

चैत्र रामनवमी मेला के लिए सभी कार्य समय से पूरे हों : जिलाधिकारी

चैत्र रामनवमी मेला के लिए सभी कार्य समय से पूरे हो : जिलाधिकारी

अयोध्या, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । चैत्र रामनवमी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मेले की पूर्व तैयारी शुरू कर दी गई है। राम नवमी मेला 30 मार्च से प्रारम्भ हो रहा है। मेले के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया और बैठक के दौरान सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि चैत्र राम नवमी मेले के लिए निर्धारित किए गए कार्यों को समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें।

उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर जिन विभागों के निर्माण कार्य चल रहे हैं उनको मेला प्रारंभ होने से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा मेला क्षेत्र परिक्रमा मार्ग आदि प्रमुख स्थलों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश, पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने चैत्र राम नवमी मेले के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन व ज्ञानवर्धन हेतु विशेष कल्चरल प्रोग्राम व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु पर्यटन/संस्कृति विभाग को निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर ने बताया कि चैत्र रामनवमी मेले के लिए सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस वालों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर पुलिस विभाग व जिला प्रशासन द्वारा मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top