HEADLINES

छत्तीसगढ़ जिला खनिज निधि घोटालाः निलंबित आईएएस रानू साहू और अन्या चार आरोपितों की न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक बढ़ी

आरोपित निलंबित आईएएस  रानू साहू

रायपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित जिला खनिज निधि घोटाला मामले में गिरफ्तार और जेल में निरुद्ध आरोपित निलंबित आईएएस रानू साहू, सौम्या चौरसिया, सूर्यकांत तिवारी, माया वारियर और मनोज द्विवेदी की न्यायिक रिमांड एसीबी-आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की विशेष कोर्ट ने 19 मार्च तक बढ़ा दी है। आज उन्हें रायपुर में विशेष न्यायालय में पेश किया गया था।

ईडी की रिपोर्ट के आधार पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने धारा 120 बी 420 के तहत केस दर्ज किया है। केस में यह तथ्य सामने आया है कि डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड कोरबा के फंड से अलग-अलग टेंडर आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। टेंडर भरने वालों को अवैध लाभ पहुंचाया गया। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि टेंडर की राशि का 40 प्रतिशत सरकारी अफसर को कमीशन के रूप में दिया गया है। ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में पाया था कि आईएएस अफसर रानू साहू और कुछ अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने पद का गलत इस्तेमाल किया।

—————-

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top