Madhya Pradesh

जबलपुर : हवा भरते समय ट्रक के टायर में ब्लास्ट होने से युवक की मौत

जबलपुर : ट्रक के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट होने से युवक की मौत

जबलपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । तिलवारा थाना अंतर्गत एक ट्रक के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट होने पर एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सोमवार को ट्रक के टायर में हवा भरते ही टायर इतनी जोर से फटा कि युवक कई फुट दूर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार से आकर जबलपुर में पंचर की दुकान चलाने वाले व्यास पटेल सोमवार को हाईवे पर रोज की भांति अपने कार्य में लगे थे तभी एक ट्रक के चक्के में हवा भरते समय जोरदार ब्लास्ट हुआ।

धमाका इतना तेज था कि आसपास के ढाबे से और सड़क से निकलने वाले लोग घटनास्थल की तरफ भागे। लोगों ने खून से लथपथ व्यास को मेडिकल पहुंचने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया परंतु एंबुलेंस के आने के पहले उसकी सांसे थम गई। लोगों का कहना है कि व्यास बिहार का रहने वाला है जो अपने परिवार के साथ तिलवारा में ही रहता है। जीवन यापन के लिए सड़क किनारे पंचर की दुकान चलाता था। व्यास के परिवार में पत्नी और उसकी दो बेटियाँ है। जिनका सहारा सिर्फ व्यास ही था। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top