Madhya Pradesh

उज्जैन : आयोजित जनसभा में पहुंचे जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने सरकार पर साधा निशाना

उज्जैन में आयोजित जनसभा में पहुंचे जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चाैधरी

भोपाल/उज्जैन, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी हरीश चाैधरी मंगलवार काे उज्जैन पहुंचे। यहां दाेनाें ही राजनेताओं ने कार्यकर्ता सम्मेलन काे संबाेधित किया। इस दाैरान उन्हाेंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। मप्र प्रभारी विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। मुख्यमंत्री स्वयं गृहमंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं लेकिन उनसे वह दायित्व संभल नहीं रहा है। महाकाल की नगरी में लोग दबंगों, भाजपाईयों का आतंक, भय और अत्याचार झेल रहे हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज में महिलाएं, युवा, किसान और हर वर्ग परेशान है। उन्होंने आराेप लगाते हुए कहा कि उज्जैन में जो जमीनों को कब्जा आपके द्वारा छीना जा रहा है, प्रदेश भर में किसानों को परेशान किया जा रहा है उज्जैन ही नहीं प्रदेश की जनता भय, आतंक और अत्याचार के साये में जी रही है। पटवारी ने उज्जैन में आयोजित जनसभा में कहा कि उज्जैन में ही पीड़ितों के साथ मुख्यमंत्री और भाजपा के लोग अत्याचार कर रहे हैं।

पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है। उज्जैन की जमीन छीन रहे हैं उसकी में निंदा करता हूं और कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। उज्जैन में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मप्र प्रभारी हरीश चौधरी, मनोहर बैरागी, सचिव संजय दत्त, विधायक महेश परमार, महामंत्री अमित शर्मा सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top