डोडा, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । इस मौके पर मुहिम को आगे बढ़ाने वाले जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर बलदेव सिंह बलोरिया मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। इस कार्यशाला के द्वारा कोशिश की जा रही है कि इस मुहिम से लोगों को किस प्रकार जोड़ा जाए। कार्यशाला में एक राष्ट्र एक चुनाव पहल के महत्व पर जोर दिया गया तथा इसके सफल कार्यान्वयन के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर जिला परिषद डोडा से अध्यक्ष धनंतर कोतवाल, उपाध्यक्ष संगीता भगत सहित परिषद के सदस्य बाबू राम, गजे सिंह राणा उपस्थित रहे। वही जिला किश्तवाड़ से जिला परिषद के सदस्य, किश्तवाड़ म्युनिसिपल काउंसिल के सदस्य चुनी लाल शान, सुरेश कुमार शर्मा मौजूद रहे। कार्यशाला के दौरान बलदेव सिंह बलोरिया ने सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर लोगों को जानकारी प्रदान की।
एक राष्ट्र एक चुनाव के महत्व और लाभों को रेखांकित करते हुए बलदेव सिंह बलोरिया ने बताया कि भारत में विभिन्न स्तरों पर लगातार होने वाले चुनावों से शासन व्यवस्था बाधित होती है, लागत बढ़ती है और संसाधनों का दुरुपयोग होता है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा का उद्देश्य बेहतर प्रशासन और आर्थिक प्रगति के लिए चुनावी प्रक्रिया को समन्वित करना है। बलोरिया ने कहा एक साथ सभी चुनाव कराने से मतदाताओं पर दबाव कम होगा और मतदान प्रक्रिया को अधिक सरल और पूर्वानुमानित बनाकर भागीदारी बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि राज्यों में अलग-अलग चरणों में होने वाले चुनाव पर खर्च होने वाले पैसों की बचत होगी देश के विकास में लगाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बार-बार चुनाव कराने के लिए करोड़ों रुपए का बजट दिया जाता है साथ ही राज्य व देश की आर्थिक विकास धीमी पड़ जाती है। इस मौके पर डोडा जिला परिषद के अध्यक्ष धनंतर कोतवाल ने अपने सदस्यों के साथ एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष में अपना समर्थन देते हुए देश हित में बताते हुए इस अभियान का समर्थन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
