Madhya Pradesh

मुरैना: कोतवाल बांध में नहाने समय तीन छात्र डूबे, एक की मौत

ग्वालियर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । नई स्कूटी को लेकर उत्साहित विद्यार्थी अपने साथियों के साथ कोतवाल बांध पर घूमने व नहाने गया। अज्ञानता के कारण तीनों दोस्त गहरे गड्डे में चले गये। तीनों को डूबते देख स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। ग्रामीणों के उपचार से दो छात्र नरसिंह व साहिल सुरक्षित हो गये बल्कि तीसरे आदित्य की गंभीर हालत को देखते हुये जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां चिकित्सक ने परीक्षण दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

माताबसैया थाना क्षेत्रान्तर्गत खेरा गांव पर संचालित लाइब्रेरी में घुसगंवा गांव निवासी आदित्य बघेल, बरेथा देवलाल पुरा निवासी नरसिंह बघेल तथा खेरा निवासी साहिल खान एक साथ अध्ययन करते थे। अभी हाल ही में आदित्य द्वारा नई स्कूटी ली गई है। मंगलवार सुबह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के बाद नई स्कूटी की खुशी सेलिब्रेट करने के लिये तीनों दोस्त खेरा से कोतवाल बांध पहुंच गये। बांध के नीचे गड्डे में तीनों युवक नहाने लगे। इस दौरान तीनों गहरे पानी में पहुंच गये। जिससे तीनों एक साथ डूबने लगे। माैके पर माैजूद ग्रामीणों ने डूबते हुये दोनों युवकों को बाहर निकाला और स्थानीय उपचार दिया। हालत ठीक होने के बाद दोनों ने अपने एक और साथी के विषय में ग्रामीणों को बताया तब तीसरे को गोताखोर द्वारा बाहर निकाला गया। घटना की सूचना थाना माताबसैया पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई। मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से तीनों युवकों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में माताबसैया पुलिस लाई। चिकित्सक द्वारा साहिल खान व नरसिंह बघेल का परीक्षण कर दुरस्त बताया। वहीं आदित्य बघेल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक आदित्य का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीण व गोताखोरों ने बताया कि बांध के गेट से तेज गति से पानी निकलता है। इसलिये जमीन में गहरे गढ्ढे बनते जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top