Madhya Pradesh

आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें: संभागायुक्त

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

भोपाल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त संजीव सिंह ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल, विद्युत कनेक्शन और क्रियाशील शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खुलें और बच्चों को नियमित रूप से पोषण आहार वितरित किया जाए। संभागायुक्त सिंह ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त विनोद यादव, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग नकी जहां कुरैशी और सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को इसे समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत लंबित मामलों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने मिशन वात्सल्य के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को स्पॉन्सरशिप, पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, आफ्टर केयर, पोस्ट केयर और मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना का लाभ मिले। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर टीएचआर स्टेटस, एचसीएम स्टेटस और मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण स्तर की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top