HimachalPradesh

रीजनल सेंटर में गेस्ट फैकल्टी के लिए साक्षात्कार 19 को

धर्मशाला, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र मोहली धर्मशाला में कॉमर्स विषय में तीन और इतिहास विषय में एक गेस्ट फैकल्टी पोस्ट के लिए 19 मार्च को साक्षात्कार रखे गए हैं। निदेशक क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र कुलदीप अत्री ने बताया कि यूजीसी और प्रदेश विश्वविद्यालय के नियम अनुरूप न्यूनतम योग्यता मानदंड पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 19 मार्च को सुबह 10 बजे उक्त साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त पद अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए पूर्णतः अस्थाई तौर पर भरे जाने हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार और वेतन विश्वविद्यालय के मौजूदा नियमों के अनुसार दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top