Madhya Pradesh

छतरपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

छतरपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

छतरपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को एक हवलदार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी हवलदार सुरेंद्र राय ने कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय आधार सेवा केंद्र के संचालक से किराए के नाम पर रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मनीष तिवारी पिछले दो वर्षों से आधार केंद्र का संचालन कर रहे हैं। मनीष ने बताया कि हवलदार शुरुआत से ही उनसे किराए के नाम पर पैसे लेता आ रहा था। पहले राशि कम थी, लेकिन अब मांग बढ़ने लगी। हवलदार ने कुल छह हजार रुपये की मांग की थी। इसमें से एक हजार रुपये गत चार फरवरी को दिए जा चुके थे। सागर लोकायुक्त के टीआई अभिषेक वर्मा और केपीएस बेन के नेतृत्व में नौ सदस्यीय टीम ने मंगलवार को हवालदार सुरेंद्र राय को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। टीआई वर्मा ने बताया कि आरोपी हवलदार के खिलाफ धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top