RAJASTHAN

अजमेर में एक और बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया

अजमेर में एक ओर बांग्लादेशी नागरिक पकड़ा गया

अब तक अजमेर से कुल 18 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए

अजमेर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम ने दरगाह क्षेत्र से एक और बांग्लादेशी घुसपैठिया पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के अनुसार पकड़ा गया अवैध बांग्लादेशी 48 वर्षीय मोहम्मद सुरोज उर्फ रिप्पोन पुत्र मोहम्मद हबीब है। जिसने स्वयं को मीरपुर—2 ढाका बांग्लादेश का रहने वाला बताया है। युवक चोरी छिपे बॉर्डर क्रॉस कर अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर अलग अलग स्थान में रहते हुए दरगाह क्षेत्र में पहुंच कर खानाबदोश के रूप में निवास कर रहा था। युवक ने स्वयं को अजमेर में लगभग 10 वर्ष पूर्व बेनापोल बॉर्डर क्रोस कर भारत आना स्वीकार किया है। पूछताछ के दौरान स्वयं को बांग्लादेश का होना स्वीकार किया है। युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजमेर में अवैध रूप से रहे रहे बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन करने के लिए जिला पुलिस व सीआईडी जोन की विशेष टीमों का गठन किया गया है। अब तक टीम ने 18 बांग्लादेशी घुसपैठियों की धरपकड़ की है।

टीम मुखबिर की सूचना पर दरगाह क्षेत्र के जालियान कब्रिस्तान, अंदर कोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ियों, बडे पीर के चिल्ले पर एवं दरगाह के इर्द गिर्द छिपे होते हैं। पुलिस मामले में आगे भी अभियान जारी रखे हुए है।

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top