CRIME

पंद्रह दिन पहले स्कूल गई 12वीं की छात्रा लापता, रिपोर्ट दर्ज

घर से स्कूल के लिए निकली दसवीं कक्षा की छात्रा लापता, युवक व परिजनों पर केस

मुरादाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र निवासी 12वीं की छात्रा 15 दिन पहले थाना गलशहीद क्षेत्र से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने काफी तलाश की। उसका कहीं पता नहीं चला। पिता का आरोप है कि स्कूल के पास से ही उसकी बेटी का कुछ लोग अपहरण कर ले गए। मंगलवार को थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

थाना बिलारी क्षेत्र में रहने वाली छात्रा गलशहीद क्षेत्र के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी उम्र 17 वर्ष है। छात्रा के पिता ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 25 फरवरी की सुबह करीब आठ बजे घर से स्कूल गई थी। उसके बाद घर नहीं लौटी। शाम तक घर न आने पर परिजन तलाश में जुट गए। उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो बंद मिला। स्कूल में पता किया। कोई जानकारी नहीं मिली। पिता का कहना है कि बाद में पता चला कि स्कूल के पास से ही कुछ लोग बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top