Madhya Pradesh

खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम रहे : मुख्यमंत्री मोहन यादव

मप्र विधानसभा (फाइल फोटो)

भोपाल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक कंचन तन्वे, सोहनलाल बाल्मिक और प्रदीप लारिया ने खेलों को लेकर सवाल किया। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत-नगरीय क्षेत्रों में आयोजित खेल गतिविधियों में समन्वय किया जाएगा। इसके आधार पर एक साथ खेल प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। स्टेडियम रखरखाव को लेकर बजट की व्यवस्था कराई जा रही है।

सदन में उठा पेसा एक्ट पर सवाल

विधायक सेना महेश पटेल ने पेसा एक्ट के क्रियान्वयन को लेकर सवाल किया। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर, धार, झाबुआ, बड़वानी और खरगोन में पैसा कानून लागू करने के लिए कितनी ग्राम सभाओं का गठन हो चुका है? ऐसे विषय बताए जाएं, जिनमें ग्राम सभा फैसला नहीं कर सकती है। इस पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने जवाब दिया। उन्होंने अलग-अलग जिलों में गठित ग्रामसभाओं की संख्या बताई। उन्होंने कहा कि अलीराजपुर में 537, झाबुआ में 771, धार में 1329, बड़वानी में 683 और खरगोन में 713 ग्राम सभाओं का गठन किया गया है। पेसा नियम के अनुसार ही ग्राम सभाओं का प्रस्ताव पारित किया जा रहा है। इसके अलावा सैलाना और बाजना विकासखंड की योजनाओं के कामों में देरी पर भी सवाल उठाया गया। इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मेरे द्वारा अगर गलत जानकारी दी गई है तो मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जाए।

वहीं, विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सैलाना और बाजना विकासखंड में अलग-अलग योजनाओं के कामों में देरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा इस मामले में गलत जानकारी दी जा रही है। इस पर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि यदि विधायक को लगता है कि मैंने गलत जानकारी दी है तो वह मेरे खिलाफ विशेषाधिकार हनन के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन संसदीय परंपराओं के तहत हमें ऐसे शब्दों से बचना चाहिए।

देवास में युवकों का मुंडन कर जुलूस निकालने के मामले में जांच

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत पर देवास में जश्न मनाने वाले कुछ युवकों का पुलिस ने सिर मुंडवा दिया था। उनका जुलूस भी निकाला था। मामले को देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने सदन में उठाया। उन्होंने बताया कि एसपी पुनीत गेहलोद ने मामले की जांच एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया को सौंपी है। सात दिन में जांच पूरी करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया सिंचाई का पानी नहीं मिलने का मुद्दा

ध्यानाकर्षण के जरिए केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने सिवनी जिले के भीमगढ़ जलाशय से सिंचाई के लिए पानी न मिलने के कारण फसल खराब होने का मुद्दा ध्यानाकर्षण के जरिए उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को यहां पानी नहीं मिलने से सिंचाई प्रभावित हो रही है। सरकार को ध्यान देना चाहिए। इस पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जांच कराने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये डॉ. मोहन यादव की सरकार है। किसानों की सरकार है। हमारा संकल्प है कि किसान मजबूत होगा तो राष्ट्र मजबूत होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top