Haryana

कैथल : मतगणना- प्रधान व पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे 180 उम्मीदवारों के भाग्य का फैंसला

कैथल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) l डीसी प्रीति ने कहा कि पूंडरी, सीवन व कलायत में निकाय चुनाव के दृष्टिगत 12 मार्च को मतगणना होगी। इसके तहत प्रधान व पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे 180 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जिला प्रशासन ने मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्रों पर बेरिकेटिंग करवा दी गई है, इसके साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

इस संबंध में उपायुक्त प्रीति ने मंगलवार काे लघु सचिवालय के कांफ्रैंस हॉल में चुनाव डयूटी में मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की फाइनल रेंडेमाइजेशन प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीसी प्रीति ने कहा कि इस मतगणना के कार्य को शांति पूर्ण संपन्न करवाने के लिए एसडीएम एवं कलायत आरओ अजय हुड्डा, कैथल एसडीएम एवं पूंडरी आरओ अजय सिंह, गुहला एसडीएम एवं सीवन आरओ कैप्टन प्रमेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारीगण की डयूटियां लगाई गई है। सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। कहीं भी कोई लापरवाही न बरती जाए। मतगणना के दौरान चुनाव आयोग की हिदायतों का शत प्रतिशत पालन किया जाए।

डीसी ने बताया कि कलायत नगर पालिका के लिए नगर पालिका कार्यालय भवन में, पूंडरी नगर पालिका के लिए एंग्लो संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में तथा सीवन नगर पालिका के लिए राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मतगणना होगी। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। गणना के लिए तीनों नगर पालिकाओं में आठ-आठ टेबल लगाई जाएंगी और चार राउंड में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना टीम में प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना सुपरवाईजर, दो मतगणना सहायक शामिल होंगे। रेंडेमाइजेशन के दौरान कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम अजय हुड्डा, गुहला एसडीएम कैप्टन प्रमेश कुमार, डीआईओ दीपक खुराना व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा

Most Popular

To Top