
जोधपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट व प्रदेश की सभी लोअर कोर्ट का समय ग्रीष्मकाल 15 अप्रैल से 27 जून तक की अवधि के लिए बदल जाएगा।
राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर के रजिस्ट्रार (प्रशासन) शैलेंद्र व्यास ने इसकी अधिसूचना जारी की है। ग्रीष्मकाल अवधि के दौरान हाईकोर्ट का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। इस बीच लंच टाइम 10.30 से 11 बजे तक रहेगा। वहीं कार्यालय समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा और इनके लिए लंच टाइम 10.30 से 10.45 बजे तक रहेगा। इसी तरह अधीनस्थ न्यायालय का समय भी सुबह आठ से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। अधीनस्थ न्यायालय के ऑफिस का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। कोर्ट और इनके ऑफिस में लंच टाइम सुबह दस से 10.15 बजे तक रहेगा। इन कोर्ट के पीठासीन अधिकारी सुबह 7.30 से आठ बजे और दोपहर 12.30 बजे से एक बजे तक अपने चैंबर्स में कार्य करेंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
