RAJASTHAN

एलपीजी गैस टैंकर में आग लगने से फैली दहशत

एलपीजी गैस टैंकर में आग लगने से फैली दहशत

जयपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरलीपुरा थाना इलाके में मंगलवार तड़के दिल्ली-अजमेर हाईवे पर चलते एलपीजी गैस टैंकर में आग लगने से दहशत फैल गई। समय रहते ड्राइवर-खलासी ने बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग से टैंकर का केबिन जलकर कबाड़ में बदल गया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है।

थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि हादसा मंगलवार तड़के पौने चार बजे अजमेर-दिल्ली हाईवे पर दादी का फाटक पुलिया के पास हुआ। अजमेर की ओर से एलपीजी से भरा एक टैंकर दिल्ली की ओर जा रहा था। दादी का फाटक पुलिया के पास हाईवे पर चलते टैंकर के केबिन में आग लग गई। चलते टैंकर के केबिन में लगी आग से राहगीरों में दहशत फैल गई। हाईवे किनारे टैंकर रोक तुरंत ड्राइवर-खलासी ने बाहर की ओर कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एहतियात के तौर पर हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रुकवाया। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। आग से टैंकर का केबिन पूरी तरह से जलकर कबाड़ में बदल गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top