CRIME

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स से भरी वॉल्वो बस पलटी, 3 की मौत

jodhpur

जोधपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर के स्टूडेंट्स से भरी वॉल्वो बस पलट गई। एक्सीडेंट में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो दर्जन से से ज्यादा स्टूडेंट्स हादसे में घायल हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। हादसा मंगलवार सुबह 5.30 बजे लालदासजी महाराज धाम के पास हुआ।

सुरपालिया थानाधिकारी सियाराम ने बताया कि सुबह बुरड़ी फांटे के पास एक वॉल्वो बस ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद बस पलट गई। बस चंडीगढ़ से जोधपुर की तरफ जा रही थी। मृतकों की पहचान जोधपुर निवासी हर्षित, आरुषि व आरव के रूप में हुई है। ये सभी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं। एक्सीडेंट में घायल 24 से अधिक स्टूडेंट्स एडमिट हैं। एक घायल छात्र ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त सभी स्टूडेंट्स सो रहे थे। बस में करीब तीस से अधिक कॉलेज के छात्र सवार थे, ये सभी एजुकेशनल टूर पर थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नागौर के जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बस में चार-पांच अन्य यात्री भी मौजूद थे, जिन्हें मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top