
पूर्वी चंपारण,11 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए एक किशोर की हत्या मामले में पुलिस ने विधि विरूद्ध एक किशोर को निरूद्ध किया है।उल्लेखनीय है,बीते शनिवार की रात अपने पिता के दूकान से घर लौटने के दौरान सोनू कुमार उर्फ गोलू (पिता- जगदीश ठाकुर,निवासी बाकी टिकम, थाना मधुबन) पर अज्ञात अपराधियों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था, हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 48 घंटे के भीतर घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
