Uttar Pradesh

वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के जमुई बाजार में मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पीआरवी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान चुनार के चौक बाजार निवासी मनीष सेठ (पुत्र स्व. रतन सेठ) के रूप में हुई है। मृतक के भाई दीपक सेठ के अनुसार मनीष किसी काम से जमुई बाजार गए थे। सड़क पर मौजूद एक पशु से बचने के प्रयास में वह बगल से गुजर रहे थे कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के भाई दीपक सेठ ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top