Bihar

नैनो डीएपी और यूरिया किसानों के लिए लाभदायक:डा.आशीष

किसानो को मृदा की सुरक्षा की जानकारी देते वैज्ञानिक

पूर्वी चंपारण,11 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिले के जीवधारा के किशुनपुर गांव में इफको द्वारा नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया तरल आधारित क्षेत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परसौनी कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डा.आशीष राय ने प्रगतिशील किसान रामदेव गिरी सहित लगभग 90 से ज्यादा किसानो को मृदा की देखभाल के लिए संतुलित रसायनिक उर्वरक के उपयोग की जानकारी दी।

वरीय वैज्ञानिक डॉ आशीष राय ने किसानों को नैनो उर्वरक के प्रयोग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि नैनो यूरिया,नैनो डीएपी तरल होने से तेजी से घुलनशील होता है।जो फसल पर व्यापक प्रभाव डालता है।जिससे उत्पादन बेहतर होता है।वही इफको के क्षेत्र अधिकारी सुजीत कुमार ने ड्रोन से नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के छिड़काव हेतु किसानो को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित 90 किसानो के बीच इफको द्वारा निर्मित उर्वरक कीट का वितरण किया गया।इसके साथ ही किसानों ने प्रगतिशील किसान नरेश गिरी के खेत में लगे नैनो डीएपी ट्रायल का भी अवलोकन किया।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top