RAJASTHAN

निगम ने झोटवाड़ा में कचरा डिपो को साफ कर किया सौंदर्यकरण

निगम

जयपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम ग्रेटर की टीम लगातार एक्शन मोड में है तथा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का भरपूर प्रयास कर रही है।

झोटवाड़ा जोन के वार्ड नंबर 55 स्थित क्वींस रोड, भान नगर में परेशानी का सबब बने कचरा डिपो को हटाकर उसका निगम ने सौदर्यकरण कर दिया। होटल, रेस्टोरेंट और स्थानीय रहवासियों द्वारा अनियमित रूप से कचरा फेंकने के कारण यहां पर न केवल गंदगी फैल रही थी, बल्कि जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी।

इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए झोटवाड़ा जोन उपायुक्त मनीषा यादव के नेतृत्व में नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा ठोस कदम उठाए गए। प्रारंभिक रूप से क्षेत्र की निगरानी की गई, लेकिन जब स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान के तहत चार डंपर कचरा उठाकर क्षेत्र को पूरी तरह साफ किया गया। साथ ही पेड़ों की छंटाई कर स्थल को सुव्यवस्थित किया गया, पेवर ब्लॉक लगाए गए, दीवारों की आकर्षक पेंटिंग की गई और पुराने टायरों को पुनः उपयोग में लाकर रंग-रोगन कर सौंदर्यकरण किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के मध्य में क्यारी बनाकर पौधारोपण किया गया, जिससे हरियाली और सुंदरता में वृद्धि हुई। स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों को भी जागरूक किया गया कि वे कचरे को निर्धारित गाड़ियों में ही डालें और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top