
नैनीताल, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । नैनीताल जनपद के एसपी अपराध एवं यातायात नैनीताल ने डॉ. जगदीश चंद्रा ने थाना तल्लीताल और मुक्तेश्वर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा थाना क्षेत्र में जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए पब्लिक ओरिएंटेड पुलिसिंग यानी जन भागीदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। पुलिस कर्मियों को थाना क्षेत्र में ने और आगामी त्योहारों के दौरान सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालयों, कर्मचारी बैरकों, मालखानों, भोजनालयों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का गहन निरीक्षण किया गया। थाना तल्लीताल के थानाध्यक्ष रमेश बोहरा और थाना मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष कमित जोशी ने अपने-अपने थानों के सभी भवनों, कर्मचारी बैरकों और मालखानों का भ्रमण एवं निरीक्षण करवाया। डॉ. चंद्रा थाना कार्यालय परिसर और भोजनालय की स्वच्छता की सराहना की तथा भोजनालय में विशेष मेन्यू चार्ट तैयार करने और पुलिस कर्मियों के लिए गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं आपदा से संबंधित सभी उपकरणों की जांच करते हुए उन्होंने इनके बेहतर रखरखाव के निर्देश दिये और आपात स्थिति के लिए इन उपकरणों को हमेशा तैयार रखने को कहा। डॉ. चंद्रा ने थाना परिसर में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के संबंध में जानकारी दी और पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से शस्त्र खोलने और जोड़ने का प्रदर्शन कराया।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
