Uttar Pradesh

होलिका दहन से करोड़ों रुपए से बनी सड़कें हो जाती हैं क्षतिग्रस्त : वीरेन्द्र कुमार

होलिका दहन से करोड़ों रुपए से बनी सड़के क्षतिग्रस्त हो जाती है

कानपुर, 11मार्च (Udaipur Kiran) । चौक चौराहा पर होलिका दहन से करोड़ों रुपए से बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है और यातायात भी बाधित होता है। इसकाे लेकर विकलांग एसोसिएशन ने मंगलवार को लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद के सेन्ट्रल पार्क से रैली निकालने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने लाॅ एंड आर्डर का हवाला देकर रोक दिया। यह जानकारी देते हुए विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन काकदेव थाना प्रभारी काे साैंपा ।

उन्होंने बताया कि ज्ञापन में जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि चौक चौराहों पर होलिका दहन करने पर रोक लगनी चाहिए। चौक चौराहा पर होलिका दहन से करोड़ों रुपए से बनी सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती है। साथ ही यातायात भी बाधित होता है।

उन्होंने कहा कि होली का महापर्व हम सभी बड़ी धूमधाम से मनाते हैं लेकिन होलिका दहन का एक स्थान निश्चित होना चाहिए। चौक चौराहों पर होलिका दहन होने के बजाय क्षेत्रीय स्तर पर बने पार्कों में होलिका दहन की व्यवस्था होनी चाहिए। जिला प्रशासन को इस तरह की व्यवस्था करवानी चाहिए। क्योंकि त्योहार हम सबका है लेकिन इस त्यौहार में सड़क के बीचो -बीच होलिका दहन होने से कई तरह की दिक्कतें आती हैं। यातायात बाधित होता है, डामर युक्त सड़कें खराब हो जाती हैं। जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आम जनमानस को होलिका दहन के कारण खराब हुई सड़कों से दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। जिला प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top