HimachalPradesh

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, अगले चार दिन के लिए येलो अलर्ट

शिमला, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में मंगलवार को भी रूक-रूक कर हिमपात हो रहा है। जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर और पांगी में ताजा हिमपात हुआ है। गोंदला में बीती रात 16, केलांग में 15 और कुकुमसेरी में चार सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं अन्य स्थानों पर हल्की बारिश हुई। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। हिल स्टेशनों शिमला और मनाली में आज बादल छाए हुए हैं। मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं आसमान बादलों से घिरा हुआ है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक बारिश-बर्फबरी के साथ आसमानी बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 17 मार्च तक समूचे प्रदेश में मौसम के खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले तीन-चार दिन मौसम में बदलाव आएगा। खासतौर पर 12, 13, 14 व 14 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट रहेगा।

उन्होंने बताय कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ौतरी हुई है। लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान सबसे कम -3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी जिला के कुकुमसेरी में -2.8 डिग्री और केलांग में -0.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा किन्नौर जिला के कल्पा में 2.6 डिग्री, मनाली में 6.9 डिग्री, शिमला में 11.6 डिग्री, सुंदरनगर में 11.5 डिग्री, भुंतर में 10.5 डिग्री, धर्मशाला में 5.3 डिग्री, उना में 9.2 डिग्री, नाहन में 13.1 डिग्री, पालमपुर में 11.5 डिग्री, सोलन में 9 डिग्री, डल्हौजी मे ं8.6 डिग्री, भरमौर में 6.3 डिग्री और सियोबाग में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top