Bihar

गोदाम में लगी आग ,लाखों का सामान जलकर खाक

आग बुझाते दमकलकर्मी

नवादा,11 मार्च (Udaipur Kiran) ।नवादा के मुस्लिम रोड स्थित रवि धागा दुकान के गोदाम में अचानक आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हालांकि यह आग कैसे लगी इसकी अभी तक सूचना नहीं मिल सकी है।

आगलगी की घटना में लगभग लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है। बताया जाता है कि गोदाम में मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही सभी स्टाफ गोदाम से बाहर निकल गए। हालांकि अग्निशमन विभाग के कर्मी के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगी की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई ।

फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की दवा कर रही है ।अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। गोदाम के मालिक रवि ने बताया कि 20 लाख रुपये के धागे रखे हुए थे ।जो जल गया ।उन्होंने बताया कि आग लगी के कर्म का पता नहीं लगाया जा सका।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top