
मुरादाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में सोमवार को रिटायर्ड फौजी के बेटे मयंक गुर्जर को गोली मारने के आरोपित भाजपा पार्षद अजय तोमर को सोमवार देर रात्रि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घायल युवक की तहरीर पर दर्ज हुए केस में आरोप है कि भाजपा पार्षद अजय तोमर और उसके साथी हर्ष उर्फ जानी ने रंजिशन उस पर हमला किया है। घटना के दौरान लोगों के एकत्रित होने पर दोनों आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए थे। घायल मयंक को गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा है।
सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले में घायल मयंक गुर्जर की तहरीर पर आरोपित अजय तोमर और उसके साथी हर्ष उर्फ जानी के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, धमकी देने समेत अन्य गम्भीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था। देर रात्रि अजय को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी हर्ष की तलाश जारी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
