
गाजियाबाद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । थाना विजयनगर पुलिस ने सोमवार की रात में मुठभेड़ के दौरान गाजियाबाद, नोएडा में सक्रिय शातिर लुटेरे विशाल कुमार को गिरफ्तार किया है। नोएडा व गाजियाबाद के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटर साईकिल, व 2350 रुपये बरामद हुए हैं। इस दौरान उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना विजयनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल बिना नम्बर अपाचे ग्रे रंग पर सवार दो बदमाशो को रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने का प्रयास किया। जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की । मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल कुमार निवासी पखेत भीमनगर थाना क्रासिंग रिपब्लिक बताया है।
पूछताछ में बताया कि उसने तथा उसके साथी ने रात में बन्द दुकान एवं घरो में उनके ताले तोड़ कर एवं राहगीर से चोरी व लूट की घटना कारित करते है तथा जो भी रूपये सामान आदि मिलते है उसे हम दोनो आपस में बांट लेते है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
