Sports

स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025: भव्य उद्घाटन समारोह में भारत की शानदार उपस्थिति

स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025

ट्यूरिन (इटली), 10 मार्च (Udaipur Kiran) । स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 का शुभारंभ 08 मार्च की रात इटली के ट्यूरिन में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। ‘द स्ट्रेंथ ऑफ काइंडनेस’ (दया की शक्ति) थीम पर आधारित इस समारोह में सांस्कृतिक और संगीतमय प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद परंपरागत रूप से एथलीटों और कोचों की मार्चपास्ट हुई, जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ी पूरे जोश के साथ शामिल हुए।

भारत के 49 सदस्यीय दल, जिसमें 30 एथलीट और 19 सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं, ने भी इस रंगारंग समारोह में भाग लिया। भारतीय दल का नेतृत्व स्पेशल ओलंपिक्स भारत की एथलीट शिवांजली ने किया, जो ‘फ्लेम ऑफ होप’ के साथ अग्रसर हुईं। भारतीय खिलाड़ी तिरंगा हाथ में लिए हुए पूरे उत्साह के साथ मार्च करते नजर आए। उनके चेहरे पर गर्व और आत्मविश्वास की झलक साफ देखी जा सकती थी।

उद्घाटन समारोह में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। ग्रैमी-नामांकित गायक ऐलो ब्लैक ने अपने प्रसिद्ध गीतों से समारोह में जोश भर दिया, जबकि इतालवी गायक और रैपर मिस्टर रेन ने अपनी लोकप्रिय प्रस्तुति सुपरएरोई (सुपरहीरो) गाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने समारोह की सराहना करते हुए कहा, ट्यूरिन ने खिलाड़ियों के लिए अद्भुत उद्घाटन समारोह आयोजित किया। मैं इटली में भारत की राजदूत वाणी राव को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने हमारे खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें घर जैसा महसूस कराया। यह देखकर गर्व हुआ कि हमारे एथलीट पूरे जोश के साथ राष्ट्रीय ध्वज लिए परेड में शामिल हुए। अब मैं इस टूर्नामेंट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इंतजार कर रही हूं, जिससे वे देश का मान और ऊंचा करेंगे।

स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में 102 देशों के 1500 से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जो 8 विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह टूर्नामेंट 15 दिनों तक चलेगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ी 6 खेल स्पर्धाओं एल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नो शूइंग में एथलीट भाग लेंगे।

चार स्थानों पर होंगे मुकाबलेः

ट्यूरिन: स्पीड स्केटिंग और फ्लोरबॉल

सेस्ट्रिएरे: स्नोशूइंग और एल्पाइन स्कीइंग

बारडोनेकिया: स्नोबोर्डिंग

प्रागेलाटो: क्रॉस कंट्री स्कीइंग

भारतीय दल इस बार इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरा है। सभी खिलाड़ियों ने कठिन प्रशिक्षण के बाद यहां तक का सफर तय किया है और देश को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top