
धमतरी, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । नगरीय निकाय चुनाव निपटने के बाद एक बाद फिर से नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम द्वारा साेमवार को अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई। नगर निगम की यह कार्रवाई मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास से नहर नाका तक चली। अतिक्रमण हटाने के दौरान वाद- विवाद की स्थिति बनती रही। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा।
जैसे ही कार्रवाई शुरू की गई विरोध शुरू हो गया। इस दौरान निगम अमला के साथ पुलिस बल भी तैनात रहा। जानकारी के अनुसार निगम द्वारा पहले अतिक्रमण हटाने नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर निगम द्वारा कार्रवाई की गई। इस पर लोगों ने निगम पर भेदभाव का आरोप लगाया। कार्रवाई का जमकर विरोध भी हुआ, लेकिन निगम टीम कार्रवाई से पीछे नहीं हटी। बुलडोजर से बड़ी दुकान के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ा गया। कई जगह सामानों को जब्त भी किया गया। वार्ड पार्षद दीपक सोनकर ने कहा कि अमीरों को छोड़कर गरीबों की दुकानों को तोड़ा जा रहा है। उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि नगर निगम की कई योजनाएं हैं, जो अतिक्रमण के चलते मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। नोटिस के बाद भी अतिक्रमणकारी कब्जा जमाए हुए हैं। यातायात बाधित हो रहा है।
नगर निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कुछ दिनों पूर्व टीम ने अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की थी। मुरुम जब्त किया गया। साथ ही यहां पहले ही बनी सड़क को उखाड़ा गया था। नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
