
मथुरा, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा में साेमवार लाखों श्रद्धालु परिक्रमा लगाते हुए दिखाई दिए, इस दौरान सभी श्रद्धालु अपने हाथों में गुलाल भी लेकर चल रहे थे, क्योंकि आज रंगभरी एकादशी पर वृंदावन की परिक्रमा में गुलाल उड़ने का विशेष महत्व बताया गया है। वृंदावन की गलियां और सड़कें रंग बिरंगी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में यह सब 14 तारीख तक लगातार चलता रहेगा। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी प्रशासन के साथ मिलजुल कर व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं। जिससे कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
जहां देश के अन्य भागों में रंग से होली खेलने का अभी इंतजार हो रहा है वहीं वृन्दावन में सोमवार से ही होली का पंचदिवसीय उत्सव शुरू हो गया। वृन्दावन की प्रेम भरी होली के लिए यही कहा जा सकता है कि ऐसो रस बरसै वृन्दावन जैसो तीन लोक में नाय हाल की बरसाना की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन द्वारा रंगभरनी एकादशी के दिन वृन्दावन में पुख्ता इंतजाम करने के कारण कहीं पर कोई अप्रिय घटना नहीं घटी यद्यपि आज वृन्दावन की परिक्रमा करने के लिए भी जन सैलाब उमड़ पड़ा था तथा मन्दिर भक्तों से खचाखच भरे हुए थे। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि कहीं पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी क्योंकि वृन्दावन को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटकर, वाहनों का चालन प्रतिबंधित कर मन्दिरों के प्रबंधकों से तालमेल स्थापित किया गया था। प्रमुख मन्दिरों एवं संवेदनशील स्थानों पर महिलाओं के साथ अभद्रता रोकने के लिए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी लगाए गए थे।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अपार जनसमूह वृन्दावन में आज आया है उससे यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराना चुनौती है पर उन्हें हर संभव सुविधा दी जा रही है। रंगभरनी एकादशी पर वृन्दावन में की गई व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार जिलाधिकारी सीपी सिंह और डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय ने वृन्दावन में मन्दिरों एवं परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक निर्देश भी दिएं। वहीं दूसरी ओर परिक्रमा में उमड़े जनसैलाब तथा मथुरा-वृन्दावन मार्ग के ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए आरएसएस के नगर प्रमुख के नेतृत्व में कार्यकताओं ने अटल्ला चुंगी चौराहे पर पुलिस के सहयोग में मोर्चा संभाला।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
