
स्मार्ट सिटी से निर्मित पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन व मुख्यमंत्री युवा योजना के उद्यमियों को करेंगे चेक वितरित
झांसी, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 मार्च को झांसी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से संबंधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां तय कार्यक्रम के अनुसार करीब 3 घंटे 40 मिनट रुकने के बाद वापस लखनऊ निकल जाएंगे।
झांसी हेलीपैड पर 12 बजे पहुंचकर वहां से सीधे वह स्मार्ट सिटी से निर्मित सिटी पैथोलॉजी हॉस्पिटल ,पैथोलॉजी सेंटर एवं 4 स्पोक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह 12:30 से 12:50 तक रानी लक्ष्मीबाई पार्क परिसर में बने स्पेस म्यूजियम का अवलोकन करेंगे। अवलोकन करने के पश्चात क्राफ्ट मैदान में मुख्यमंत्री युवा योजना एवं युवा उद्यमियों के स्टार्टअप की प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करेंगे। सभा स्थल पर ही प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क्राफ्ट मैदान में मंच पर विराजमान होंगे और युवा उद्यमी विकास योजना के 1043 लाभार्थियों को ऋण वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री लाभार्थियों एवं झांसी वासियों को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे। जहां वह भोजन ग्रहण करेंगे एवं कुछ देर विश्राम करेंगे। 3:30 बजे से वह कमिश्नरी सभागार में मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे इसके पश्चात मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
