RAJASTHAN

कथित रूप से ‘पाकिस्तानी’ कहे जाने से भावुक हुए कांग्रेस विधायक रफीक खान

रफीक खान फाइल फोटो

जयपुर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हुए हंगामे के दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान को कथित रूप से ‘पाकिस्तानी’ कहे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर सोमवार को विधायक रफीक खान मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गए और उनका गला भर आया।

रफीक खान ने कहा कि उन्हें विधानसभा में अपशब्द कहे गए और उनका चरित्र हनन किया गया, जिससे वे आहत और पीड़ित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि जब अन्य मुद्दों पर चर्चा करवाई जा सकती है, तो इस गंभीर विषय पर भी चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दो साल पहले उनके पिता का निधन हो गया था। अगर वे आज जिंदा होते और यह सब सुनते, तो उनके लिए यह असहनीय होता। उन्होंने बताया कि उनके पिता एक कवि थे और उन्होंने अकाल राहत के लिए कवियों की मंडली के साथ प्रदेशभर में काम किया था।

विधायक ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री से भी बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री ने इस पर सदन में चर्चा कराने से इनकार कर दिया और संबंधित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटाने की बात कही। इस पर खान ने सवाल उठाया कि क्या सोशल मीडिया से भी यह सब हटाया जा सकेगा।

विधानसभा में अपने साथ हुए व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए खान ने कहा कि क्या मुसलमान विधायक होना अपराध है। अगर ऐसा है, तो बीजेपी को कानून बनाकर यह स्पष्ट कर देना चाहिए कि आगे से कोई मुस्लिम विधायक चुनाव नहीं लड़ सकेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और विधानसभा में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top