
रामगढ़, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली की स्पेशल रेपोर्टर सुचित्रा सिंह सोमवार को रामगढ़ पहुंची। उन्होंने यहां संचालित वृद्धाश्रम एवं बालगृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुचित्रा सिंहा ने वृद्धाश्रम और बालगृह के व्यवस्था, रहन-सहन खान-पान ,गृहों की साफ सफाई एवं कार्यरत सभी कर्मियों का जायजा लिया । सुचित्रा सिन्हा ने वृद्धाश्रम के अधीक्षक और कर्मियों एवं बालगृह के अधीक्षक तथा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खालको , जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी शांति बागे तथा संरक्षण पदाधिकारी दुखहरण महतो आदि शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
