
लखनऊ, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। इस योजना के माध्यम से विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को एकीकृत कर परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई जा रही है। जिससे प्रदेश के लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूती मिल रही है।
मंत्री अनिल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पीएम गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से उद्योग, परिवहन, ऊर्जा, डिजिटल कनेक्टिविटी और शहरी विकास क्षेत्रों में एकीकृत योजना बनाकर निवेश और आर्थिक विकास को गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। गति शक्ति पोर्टल उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे की डिजिटल मैपिंग और परियोजनाओं के समयबद्ध कार्यान्वयन में एक अहम भूमिका निभा रहा है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए सड़कों, रेलवे नेटवर्क, औद्योगिक गलियारों, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और अन्य आवश्यक सुविधाओं की योजना अधिक प्रभावी और वैज्ञानिक रूप से बनाई जा रही है।
मंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार इस पोर्टल का उपयोग करते हुए औद्योगिक निवेश के लिए आवश्यक संसाधनों की पहचान कर रही है, जिससे उत्तर प्रदेश को देश का सबसे प्रमुख औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स केंद्र बनाने में सहायता मिलेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीएम गति शक्ति मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टर प्लान के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव पंधारी यादव सहित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशंस सेंटर के निदेशक शीलधर यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
