
रामगढ़, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के नेहरू रोड स्थित खाटू श्याम मंदिर में सोमवार को रंग रंगीला एकादशी महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर भक्तों ने बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेली। महोत्सव बाबा की ज्योति के प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। खाटू श्याम के जय कारे के साथ मुख्य जजमान राजीव चमडिया सपरिवार पूजन के लिए उपस्थित थे।
मंदिर के पुजारी ने गणेश पूजन करवाया। श्री श्याम चौरासी का पाठ रामगढ़ के भजन गायक कमल बगड़िया, ध्रुव सिंह, मनोज शर्मा, विष्णु शर्मा सावर कुमार अग्रवाल की उपस्थित में श्याम भक्तों ने सामूहिक रूप से किया। पांच देवों का सुमिरन कर बाबा श्याम के भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। पूरा दरबार बाबा की जयकारों से गूंज उठा। भक्त ज्योति एवं बाबा के दरबार का दर्शन कर आनंदित हो रहे थे। लोग बाबा की मस्ती में डूबे रहे ।
लखनऊ से आई कलाकारा विभा मिश्रा उर्फ गुड़िया ने अपने भजनों से लोगों को सम्मोहित कर दिया। रामगढ़ धाम के नाम से प्रसिद्ध होते हुए बाबा श्याम के मंदिर में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। चरण पादुका संचालन बगड़िया ब्रदर्स के परिवार ने किया।
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
