CRIME

डीआईओएस कार्यालय में दो क्लर्क 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उन्नाव, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को दो क्लर्कों को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

मामला एक निजी फर्म के बकाया भुगतान से जुड़ा है। क्लर्क फर्म से भुगतान जारी करने के बदले रिश्वत मांग रहे थे। फर्म संचालक ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विजिलेंस ने जाल बिछाकर क्लर्कों को पकड़ने की योजना बनाई। फर्म संचालक ने क्लर्कों को डीआईओएस कार्यालय के पास एक पान की दुकान पर बुलाया। जैसे ही क्लर्कों ने रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस टीम ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद विजिलेंस की दूसरी टीम ने कार्यालय में छापेमारी की। टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।

बता दें कि कार्रवाई से कार्यालय में हड़कम्प मच गया। कई कर्मचारी अपनी सीट छोड़कर भाग गए। कुछ ने अपने दस्तावेजों को सही करने की कोशिश की। शिकायतकर्ता का कहना है कि कार्यालय में बकाया भुगतान के लिए अक्सर रिश्वत मांगी जाती थी। भुगतान न करने पर उनका बकाया रोक दिया जाता था। विजिलेंस टीम अब जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार्यालय में और कितने रिश्वत के मामले हो सकते हैं। विजिलेंस टीम के एक अधिकारी ने बताया कि, दोनों क्लर्कों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही डीआईओएस कार्यालय में अन्य भ्रष्टाचार की सम्भावनाओं की भी जांच की जा रही है। टीम जनपद के किसी थाने में लेकर गयी है जंहा मुकदमा दर्ज करवाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक एस पी ने पूछने पर बताया कि अमित कुमार भारतीय राजकीय इंटर कालेज के लिपिक हैं।दूसरा अमित जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय लिपिक हैं। कहा कि एन्टी करप्शन टीम दोनों को कहां ले गयी पता नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top