
–एमबीए विभाग में चल रही कार्यशाला
अयोध्या, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । इनोवेशन एंड स्टार्टअप : क्रिएटिंग एंटरप्रन्योर विषय पर सोमवार को डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रबंधन व्यवसाय एवं उद्यमिता विभाग में आयोजित सात दिनी कार्यशाला में रिवोट्रिप हालीडेज के निदेशक विवेक पांडेय ने विद्यार्थियों से उद्यमिता से जुड़ने का आह्वान किया। कहा, पर्यटन के क्षेत्र में असीम सम्भावनाएं हैं और टूरिज्म इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसे स्थान पर इस क्षेत्र की सम्भावना और अधिक हो जाती है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को नवाचार से जोड़कर और भी संभावनाशील बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को नए व्यवसायों के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं भी बताईं।
इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. संजय मेधावी ने स्टार्टअप में तकनीक के बढ़ते उपयोग की जानकारी दी। कहा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग से स्टार्टअप को और सम्भावना युक्त बनाया जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग सकारात्मक एवं सर्जनात्मक होना चाहिए, जो आमजन के उपयोगी और आसानी से सुलभा हो सके। उन्होंने कहा कि उद्यमिता को अपनाकर औरों को भी रोजगार दिया जा सकता है। साथ ही दूसरों का प्रेरक भी बना जा सकता है। विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने विद्यार्थियों को उद्यमियों की सफलता की कहानियां बताई। कहा, अनेक ऐसे लोग हैं, जिन्होंने छोटी पूंजी से कारोबार आरंभ किया और वर्तमान में करोड़ों का लेन-देन कर रहे हैं। विभाग के डाॅ. राकेश कुमार ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
