HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार की निजी स्कूलों से मिलीभगत : राजीव बिंदल

डॉ. राजीव बिंदल

ऊना, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश की कांग्रेस सरकार सरकारी स्कूलों को बंद करके निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। सरकार की निजी स्कूलों के साथ मिली भगत है, जहां भी स्कूल बंद होते हैं वहां एक नया निजी स्कूल खुल जाता है। ये आरोप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने ऊना में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही।

बिंदल ने कहा जब कांग्रेस सत्ता प्राप्ति के दौर में थी तो जनता के बीच चिल्ला चिल्ला कर कहती थी कि कांग्रेस सरकार पांच लाख पक्की सरकारी नौकरियां देंगी। पर हम पूछना चाहते हैं कि आपकी यह नौकरियां कहां गई? प्रदेश में बेरोजगार त्रस्त है और सरकार मस्त है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक और झूठ बोल रही है कि उन्होंने 5 गारंटिया पूरी कर दी है, इसके ऊपर कांग्रेस सरकार को व्हाइट पेपर लाना चाहिए। अगर विपक्ष नौकरियों का प्रश्न विधानसभा में लगाते हैं तो केवल मात्र एक ही जवाब आता है की सूचना एकत्र की जा रही है इसका मतलब आपके पास कोई भी आंकड़ा नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने अढाई साल के कार्यकाल में केवल मात्र भाजपा को गाली देने के अलावा कोई काम नहीं किया, अगर एक भी काम किया है तो बताएं ? उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हो गई है। वर्तमान में कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने एम्स जैसे बड़े संस्थान का विरोध खुलकर किया है। शायद उनके लिए एम्स बेकार होगा पर जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नेता का बड़ा तोहफा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top